न्यूज नालंदा – युवती समेत तीन की गई जान, जानें घटना…

नालंदा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पास शुक्रवार की शाम, सैर करने निकले युवक की ई रिक्शा की टक्कर से मौत हो गई। जबकि, उसका दो दोस्त जख्मी हो गया। मृतक जगदीश प्रसाद का 34 वर्षीय पुत्र साहेब कुमार है। युवक की मौत देर रात इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। गंभीर रूप से जख्मी जितेंद्र कुमार विम्स में इलाजरत है। वहीं, मामूली रूप से जख्मी मनोज साव का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया।

न्यूज नालंदा – युवती समेत तीन की गई जान, जानें घटना…

इसी तरह दीपनगर थाना अंतर्गत कोरई गांव के पास शुक्रवार की शाम सिर पर घास लिए सड़क पार कर रहे किसान की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। मृतक कोरई गांव निवासी सेवक यादव के 45 वर्षीय पुत्र बिनेश प्रसाद यादव हैं। किसान की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हुई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि परिजन के बयान पर अज्ञात वाहन पर केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज के समीप राजगीर-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर शनिवार को अज्ञात वाहन से कुचलकर युवती की मौत हो गई। घंटों बाद मृतका की पहचान सिलाव के कड़ाह गांव निवासी अब्दुल रफीक की पुत्री तरन्नूम खातून के रूप में की गई। मृतका मानिसक रोगी बताई जा रही है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अज्ञात वाहन पर केस दर्ज किया गया है।

See also  न्यूज नालंदा – शहर में 17 सितंबर से लगेगा डिजनी लैंड मेला , बच्चों के झूलों के साथ बड़ों के लिए भी है खास इंतेजाम….

Leave a Comment