Indian Railway : त्योहार के सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस दौरान कन्फर्म टिकट हासिल करना काफी मुश्किल काम होता है जिसकी वजह से लोग तत्काल बुकिंग का ऑप्शन भी चुनते हैं. हालांकि त्योहार के सीजन के दौरान ऐसा बहुत बार होता है कि तत्काल टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है. इसलिए IRCTC से टिकट तत्काल बुक करवाना कहीं बेहतर है. आज हम इसी के बारे में आपको बताने वाले हैं:-
टिकट तुरंत बुक कराने के लिए आपको IRCTC APP और मास्टर लिस्ट फीचर का उपयोग करना होगा जो कि Desktop Site, मोबाइल एप दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे मोबाइल एप पर आप तेजी से टिकट बुकिंग करा सकते हैं.
मास्टर लिस्ट फीचर का ये हैं फायदा :
मास्टर लिस्ट फीचर का ये हैं फायदा : मास्टर लिस्ट फीचर का फायदा यह है कि इसमें यात्री की सारी डिटेल पहले ही भर कर सकते हैं और टिकट बुकिंग के समय आपको डिटेल नहीं भरनी पड़ती. यह फीचर आपका टाइम बचाता है और तत्काल टिकट बुक कराने में टाइमिंग का भी बहुत महत्व होता है.
IRCTC से तत्काल टिकट बुक कराने का तरीका:-
IRCTC से तत्काल टिकट बुक कराने का तरीका:-