रोटरी क्लब तथागत के द्वारा तिरंगा यात्रा एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया

आजादी का अमृत महोत्सव पर रोटरी क्लब तथागत के द्वारा तिरंगा यात्रा एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। रविवार सुबह को क्लब के द्वारा आईएमए भवन से भरावपर होते हुए पुलपर, कुमार सिनेमा, धनेश्वरघाट, भैंसासुर से होते हुए पैदल तिरंगा मार्च का अंत आईएमए भवन में हुआ।

तिरंगा यात्रा के दौरान पुरा शहर तिरंगा के रंग में रंगा हुआ प्रतीत हो रहा था। बैंड, बाजे और ढोल नगाड़े के संगीत और साथ में भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से मानो लग रहा था शहर के लोग आज़ादी के इस महाउत्सव में लीन हो गए हों।

हाथ में तिरंगा, सर पर तिरंगा टोपी, अमृत महोत्सव छपा हुआ टीशर्ट और दिल में देश के प्रति जोश और जुनून ने पूरे शहर में यह संदेश देने का काम किया की राष्ट्र के इस उत्सव में सभी की हिस्सेदारी होनी चाहिए। तिरंगा यात्रा का मुख्य आकर्षण था रथ पर बैठी भारत माता एवं साथ में ब्रह्म कुमारी दीदी और साथ में चल रहे घुड़सवार जिसने देख रहे आम लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

तिरंगा यात्रा में रोटरी तथागत परिवार के सदस्यों के साथ इनर व्हील क्लब के सदस्य, रोटरेक्ट क्लब, इंटरेक्ट क्लब, एम डब्लू टीम, बुद्धा ट्रेनिंग सेंटर, लायंस क्लब के सदस्य एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दीदियों एवं भाइयों ने भाग लिया।

विदित हो की रोटरी तथागत ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगीताओं का आयोजन किया जिसमें प्रमुख रूप से रोटरी चिल्ड्रेन के द्वारा राष्ट्रगान प्रतियोगिता, बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, रोटरी सहेली सेंटर के छात्राओं व महिलाओं के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, समाज में राष्ट्र कल्याण के लिए श्रम कल्याण केंद्र में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए सामाजिक एकता अखंडता एवं संप्रभुता बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण समारोह के साथ वंदे मातरम गौरव गान कार्यक्रम किया गया।

See also  Onion Market Price : चढ की उतार ? काय आहेत आजचे कांदा बाजारभाव ?

आज़ादी का अमृत महोत्सव का पुरा कार्यक्रम परियोजना निदेशक रो. डॉ. नीरज कुमार के निर्देशन में सफलता पूर्वक किया गया। इस बारे में बताते हुए तथागत के अध्यक्ष रो. अनिल कुमार ने कहा की जिस तिरंगे को प्रतिक मानकर हमारा देश गुलामी की बेड़ियों से आजाद हुआ, उस तिरंगे के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया गया था।

रोटरी तथागत के सचिव रो. परमेश्वर महतो ने कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कार्यक्रम से जन समान्य में एक अच्छा सन्देश गया है। तिरंगा यात्रा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रो. डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा की इसी तरह देश और समाज को सशक्त करने लिए हम सभी मिलकर काम करते रहें।

Leave a Comment