2 नवंबर को राजभवन मार्च को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क चलाएं।

बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार एवं प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने आगामी 2 नवंबर को पटना में 5 सूत्री मांगों को लेकर होने वाले राजभवन मार्च को लेकर नूरसराय प्रखंड के डोईया, पथरौरा, परिऔना रहुई प्रखंड के मूसेपुर इत्यादि गांवों में जनसम्पर्क किया।

इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने का आवाहन करते हुए कहा कि आप लोग इस आन्दोलन में हमारा साथ दें ताकि बहुजन सेना आपके हक अधिकार दिलाने में सफल हो सके। क्योंकि आजादी के 75 साल बाद भी हमलोग अपने हक अधिकारों से वंचित ही हैं। हमारी आबादी 85 से 90% होने के बावजूद भी हम अपने ही देश में याचक बनकर जीवन जीने को मजबूर हैं।

इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए हमलोग 5 सूत्री मांग को लेकर राजभवन मार्च करने का निर्णय लिया है ताकि इस गूंगी बहरी सरकार तक हमारी आवाज पहुंचे और वह हमारे अधिकार देने के लिए बाध्य हो।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि हमारे बहुजन भाई आज भी उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य से वंचित हैं तथा गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं इसलिए इन्हें हक अधिकार दिलाने के उद्देश्य से हमलोग इस 5 सूत्री मांग के माध्यम से इस आंदोलन का आगाज किए हैं।

वर्तमान में बहुजनों को जो अधिकार संविधान में दिए गए हैं उस संविधान को बदलकर ऊंच-नीच जात पात छुआछूत भेदभाव वाली संस्कृति वर्तमान में लाने का चल रहा है । फिर से गले में हंड्डी कमर में झाड़ू लटका कर चलने पर बहुजन विवश होंगे केंद्र सरकार देश में आजादी के पहले वाला कानून लागू करने का प्रयासरत है इसी को रोकने के लिए 2 नवंबर को राजभवन मार्च किया जाएगा।

See also  Gold खरीदने में ना करें देरी – अब 29758 रुपये में खरीदे 10 ग्राम सोना

Leave a Comment