डेंगू,मलेरिया तथा चिकुगुनिया फैलाने बाले मच्छरों के विस्तार को रोका जा सके।

राजगीर नगर क्षेत्र के वार्ड न.11 तथा 12 में डेंगू लक्षण के मिले कुछ मरीजों पर फौरी एक्शन लेते हुए जिला पदाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर कई आवश्यक निदेश दिए ताकि समय रहते डेंगू,मलेरिया तथा चिकुनगुनिया जैसे बीमारी फैलाने बाले मच्छरों के विस्तार पर काबू किया जा सके।

जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा विस्तारित नगर परिषद क्षेत्र के सभी नालों की उड़ाही करवाई जा रही है तथा सभी नालों में एन्टी लार्वा केमिकल डाला जा रहा है ताकि बताते चलें कि बरसात पूर्व भी सभी नालों की उड़ाही एवं साफ-सफाई की गई थी।

नगर परिषद क्षेत्र में चूना तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। शाम में नगर परिषद क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई जा रही है। अनुमंडल अस्पताल राजगीर में 15 बिस्तर का डेंगू वार्ड भी तैयार किया गया है।मेडिकल किट पर्याप्त मात्रा में तैयार रखा गया है।घर-घर घूम कर डेंगू प्रभावित घरों में चिकित्सक द्वारा दवाई उपलब्ध कराई जा रही है।
लोगों को डेंगू के मच्छरों के न पनपने देने के टिप्स दिए जा रहे हैं।

See also  कोढ़ा में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Leave a Comment