छठ पूजा जिला प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था

छठ पूजा के अवसर पर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से कार्य करने हेतु जिला प्रशासन की ओर से 30.10.2012 से 31 अगस्त 2022 तक निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई है

बरबीघा शेखपुरा की ओर से आने वाली सवारी बसे जो बिहार शरीफ से होते हुए पटना जाती है वैसे सभी वाहन नकट  पूरा बायपास से सोहसराय हाल्ट – मोड पचासा  होते हुए पटना जाएगी|

बरबीघा एवं अवस्था की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक वाहन आर्दश हाई स्कूल के सामने अवस्थित बरबीघा बस स्टैंड तक ही रहेगी, शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा, इस हेतु  प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगें,

रहुई तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़ी बसे, मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य चार पहिया व्यवसायिक वाहन नेशनल हाई स्कूल, शेखाना के पहले तक रहेंगे | शहर में उक्त वाहन प्रवेश नहीं करेंगे | इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगें |

बक्कीतियारपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस, ट्रक ,मिनी बस, ट्रैक्टर तथा अन्य व्यवसायिक चारपहिया वाहन पचासा मोड़ से बायपास होकर जाएंगे इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की होटल एलीट के पास ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगें |

17 नंबर चौक से एवं उसके आगे दक्षिण थोड़ी दूर पर सोहसराय बाजार की तरफ सभी प्रकार के बड़े बस ट्रक मिनी बस ट्रैक्टर तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक वाहन का प्रवेश पूर्णत:वर्जित रहेगा इसे हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश  दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे|

अंबेडकर चौक से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस ट्रक मिनी बस बस ट्रैक्टर तथा अन्य चारपहिया व्यवसायिक  वाहन का परिचालन रामचंद्रपुर बस स्टैंड तक ही रहेगा उसके आगे वाहन नहीं जायेगा

राजगीर मोड के तरफ से आने वाले सभी प्रकार के बड़े बस ,ट्रक, मिनी बस ट्रैक्टर तथा अन्य  व्यवसायिक चारपहिया वाहन सोगरा कॉलेज, बिहार से मोड के पास ही रहेगा इस हेतु  प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ को निदेश दिया जाता है की उक्त स्थल पर ड्रॉप गेट लगवाना सुनिश्चित करेंगे,

कारगिल बस स्टैंड में अस्थायी सरकारी बस स्टैंड कार्यरत रहेगा | नवादा की ओर से आने वाले सभी सरकारी बसें, जो पटना तक जाती है वे सभी सभी कारगिल बस स्टैंड में पार्किंग करेंगे, एवं बायपास होते हुए पटना जायेंगें| उसी प्रकार पटना से बिहार शरीफ आने वाले सभी सरकारी बसे होते हुए कारगिल बस स्टैंड जाएंगे एवं वहीं से पुनः वायपास होते हुए पटना लौटेंगे | शहर में अवस्थित सरकारी बस स्टैंड में कोई भी बसे नहीं आएगी|

भीड़ को ध्यान से रखते हुए किसी प्रकार के वहां यथा – बस, ट्रक एवं अन्य सभी सरकारी वाहन मंगला स्थान के रास्ते निजी बस स्टैंड की ओर नहीं जाएगी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *