अनमोल ऐप्स के द्वारा गर्भवती महिला की जानकारी हेतु एनम को दिया गया प्रशिक्षण

IMG 20220726 WA0165 कोढ़ा /शंभु कुमार

कोढ़ा /शंभु कुमार

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढा के सभागार में एएनएम के बीच सप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया ।स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एके सिंह ने बताया कि इस सप्ताहिक बैठक में ए एन एम को रूटीन के विधि अनुसार परिवार नियोजन ,कोविड 19 टीकाकरण, दस्त नियंत्रण पखवाड़ा, सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण दिया गया

IMG 20220713 WA0000 कोढ़ा /शंभु कुमार

ताकि सभी संबंधित एएनएम  अपने-अपने क्षेत्रों में सुचारू रूप से संबंधित विषयों पर सफलतापूर्वक कार्य कर सकेंगी। खास तौर पर सभी उपस्थिति एएनएम को बताया गया कि सरकार द्वारा मोबाइल में अनमोल एप्स के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की प्रत्येक स्थिति की जानकारी अपलोड करनी है 

IMG 20220327 WA0030 कोढ़ा /शंभु कुमार

जिससे कि उनकी हर गतिविधि जांच की जा सकेगी एवं किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर उसे उचित पोषण हेतु मार्गदर्शक कर उनका समुचित इलाज सरकार के द्वारा कराया जाएगा ।वही इस बैठक में लैब टेक्नीशियन आशीष स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, एएनएम इंदु कुमारी, रोशन कुमारी, कंचन कुमारी ,रीना कुमारी के अलावे संबंधित  उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम मौजूद थी।

See also  PM Kisan: 13व्या हप्त्याचा लाभ घ्यायचाय ? ‘ही’ कागदपत्रे तयार करा, नाहीतर खात्यात पैसे नाही येणार

Leave a Comment