न्यूज नालंदा – जन जीवक संघ द्वारा कारगिल विजय दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा,आतिशबाजी कर मनाया जश्न …..  –

[


]

राज – 7903735887 

कारगिल विजय दिवस के मौके पर जन जीवक संघ द्वारा सेना व शहीदों के सम्मान में विजय जुलूस निकाला गया । इस मौके पर लोगों ने ख़ुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी कर भारत माता की जय के नारे लगाए | जुलूस में नालंदा एवं नवादा के सैकड़ों ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर शामिल हुए। जुलूस का नेतृत्व संघ के प्रदेश महासचिव डॉ विपिन कुमार सिन्हा द्वारा किया गया |  जुलूस संघ कार्यालय भरावपर से निकलकर रांची रोड, गगन दीवान, सोगरा कॉलेज होते कारगिल पार्क पहुंचा जहां अमर जवानों को  श्रद्धांजलि दिया गया |

मौके पर डॉ विपिन कुमार सिन्हा ने कहा 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराकर विजय हासिल किया था | इस दौरान नालंदा के जाबांज सिपाही हरदेव प्रसाद पाकिस्तानी सेना से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे | लेकिन एलओसी पर पाकिस्तानी सेना को पैर रखने नहीं दिया था | पिछली सरकार ने अस्पताल मोड़ का नाम शहीद हरदेव चौक रखा था साथ ही उनकी आदम कद प्रतिभा लगाने का घोषणा किया था | लेकिन आज तक यह घोषणा बन कर रह गया | वर्तमान सरकार से मांग करते हाँ कि हरदेव प्रसाद की प्रतिमा स्थापित की जाए | इस मौके पर संघ के  डॉक्टर दीनानाथ वर्मा को कहा इस तरह के आयोजन से देशभक्ति की भावना जागृत होती है | मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, डॉ. गोरखनाथ अकेला, डॉ. संजय कुमार, डॉ. किशोरी प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. ओमप्रकाश देवेंद्र कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निसार अहमद, डॉ. जियाउल हक, डॉ. शमीम अख्तर, डॉ. एजाज अहमद, कमला देवी, सुनिता सिन्हा, ज्योति वर्मा, आशा सिन्हा व अन्य मौजूद थे |

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *