सिटी हलचल न्यूज़/बालमुकुन्द यादव
युवा नेत्री समाजसेवी भावी मुख्य पार्षद मधेपुरा नगर परिषद वार्ड पार्षद वार्ड नं 02 कुमारी विनीता भारती ने लागातार समाजसेवा करके समाज में एक अलग छाप छोड़ी है!कुमारी विनीता भारती आज मधेपुरा में हर हमेशा हर लोगों के सुख-दुख में खड़ी रहने वाली समाजसेवी बन गई है! लागातार उन्होंने लोगों को रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान करवाती हैं! जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल मधेपुरा में हर हमेशा खुद से लोगों की सेवा करते हुए वो दिखती है! सदर अस्पताल मधेपुरा में भी उनका आना -जाना लगा रहता है
आज हर कोई दुख में उन्हें याद करता है और वो एक फोन पर जरूर पहुँचती है ! उनके इस कार्यो की सराहना हर ओर हो रही है!कुमारी विनीता भारती बताती हैं कि सच्ची राजनीति वही हो सकता है कि जो लोग बरसाती मेढक न बने और चुनाव रहे चाहे न रहे हर हमेशा लोगों की सेवा में लगे रहने वाले ही समाजसेवा है और वही सच्ची राजनीति भी आज लोग सिर्फ और सिर्फ होडिंग पर नजर आते हैं
समाज के लोग भी हर पैमाने पर अपना आकलन करती है ओर लोग भी जानते हैं कि कौन बरसाती मेढक है और कौन लोगों के हर सुख -दुख का साथी है! में विगत 10 वर्षों से वार्ड पार्षद हूँ और लगभग 15 सालों से समाजसेवा कर रही हूँ मेरी असली पूँजी यही है कुछ लोग होडिंग पर मिलेंगे दुकानदारी करते मिलेंगे ठीकेदारी करते मिलेंगे मगर में आपलोगों को सिर्फ और सिर्फ सेवा करती मिलूँगी मेरी यही पहचान है यही असली धन है पूँजी है!अब फैसला आपलोगों के हाथों में है मेरी मान-सम्मान आपके हाथों में है!में राजनीतिक में पैसों नही लोगों को बनाने और लोगों की सेवा करने आई हूँ!