जिले में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। वहीं, दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। उनका इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पावापुरी में एनएच पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं। इसी तरह, दीपनगर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। हादसे में रिक्शा चालक की मौत हो गयी।
न्यूज नालंदा – हादसों में दो की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी
ओपी क्षेत्र के पावापुरी मोड़ के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में भागलपुर जिला के सुल्तानगंज निवासी 32 वर्षीय रघुनंदन कुमार के रूप में की गयी है। घायल सुल्तानगंज का ही रोहित कुमार व पोखरपुर गांव का रजत है।
घायलों ने बताया कि तीनों पावापुरी मेडिकल कॉलेज में प्लम्बर का काम करते हैं। गुरुवार की देर रात खाना खाने के लिए होटल पर जा रहे थे। जैसे ही पावापुरी मार्ग से एनएच 20 पर पहुंचे, बिहारशरीफ से नवादा की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गयी। दो को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। ओपी प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। फरार ट्रक व चालक की पहचान की जा रही है।
किचड़ के कारण गड्ढे में पलट गयी ई-रिक्शा:
दीपनगर थाना क्षेत्र के संगतपर गांव के पास शुक्रवार को अनियंत्रित ई-रिक्शा सड़क किनारे 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गयी। हादसे में रिक्शा चालक छबिलापुर थाना क्षेत्र के दुहई-सुहई गांव निवासी राजकुमार चौरसिया के 25 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न कुमार की मौत हो गयी।
परिजन ने बताया कि गांव से रिक्शा पर सामान लोड कर बिहारशरीफ जा रहा था। उसके अलावा रिक्शा पर कोई नहीं था। संगतपर गांव के पास कीचड़ के कारण रिक्शा गड्ढे में पलट गयी। पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये। उनके चित्कार से अस्पताल परिसर गूंज उठा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।