न्यूज नालंदा – हादसे में दो की मौत , विरोध में सड़क जाम ….

जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में जख्मी समेत दो लोगों की मौत हो गयी | घटना सारे और करायपरसुराय थाना इलाके में घटी है | जबकि हादसे में दो लोग जख्मी हो गए हैं | संबधित थाना पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।

न्यूज नालंदा – हादसे में दो की मौत , विरोध में सड़क जाम ….

अमावां गांव निवासी संदीप महतो का पुत्र सिद्धार्थ कुमार उर्फ सोनू अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। दूसरा जख्मी हो गया। जाम की सूचना पाते ही दर्जनों लोग सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगे। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही।

इसी तरह हरगावां मोड़ के पास स्कूल से पढ़कर घर जा छात्र ट्रक की चपेट में आ गया। इससे अंबा बिगहा गांव निवासी संजय पासवान का 12 वर्षीय पुत्र साहेब कुमार जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए बरबीघा अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि हरगावां मोड़ के पास धक्का मारने वाले ट्रक  को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जबकि तीसरी घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के डियावां-नगरनौसा पथ पर सैदपुरा गांव के पास गुरुवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर मजदूर पिता-पुत्र जख्मी हो गये थे। सोमवार की रात इलाज के दौरान पिता की मौत हो गयी। मृतक नगरनौसा थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय अवध किशोर रविदास हैं। बेटे विद्यानंद रविदास का अभी भी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।मुखिया रामप्रवेश यादव ने बताया कि दोनों करायपरसुराय मजदूरी करने गये थे। काम खत्म कर दोनों पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। गांव पहुंचने से कुछ पहले नगरनौसा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। उन्हें इलाज के लिए करायपरसुराय अस्पताल लाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया।

See also  गंडक नदी में मिली अमेरिका में पाई जानेवाली मछली

Leave a Comment