न्यूज नालंदा – बुजुर्ग समेत दो की मौत, जानें घटना…

चंडी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास सोमवार को पिकअप से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक महकार बिगहा निवासी स्व. यदुनंदन प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार हैं। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई
ग्रामीणों ने बताया कि युवक अपने गांव से चंडी की ओर जा रहा था। उसी दौरान तेज गति की पिकअप बाइक में टक्कर मारते हुए उसे कुचल दी। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। नागरिकों के सहयोग से जख्मी को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
इसी तरह नगरनौसा थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में रविवार की शाम नहर में डूबकर बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक जलंधर मांझी के 61 वर्षीय पुत्र सरयुग मांझी हैं। परिवार ने बताया कि बुजुर्ग रात में खान खाने के बाद टहलने निकले थे। जिसके बाद नहीं लौटें। अगली सुबह नहर से उनकी लाश मिली। अंदेशा है कि नहर में डूबकर बुजुर्ग की जान चली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

न्यूज नालंदा – बुजुर्ग समेत दो की मौत, जानें घटना…

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *