राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर पुलिस रविवार को हथियार-कारतूस संग दो बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर ली। जबकि, एक बदमाश फरार होने में सफल रहा। पकड़ा गया दोनों बदमाश अतंरजिला गिरोह का शातिर है। जो लूट व चोरी की घटना करता है। बदमाशों के पास से दो कट्टा, 8 कारतूस, 3 मोबाइल, एक बाइक, रॉड, छेनी समेत अन्य चोरी में इस्तेमाल उपकरण बरामद हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों अंतरजिला गिरोह का सदस्य है। जो चोरी-लूट को अंजाम देता है।
न्यूज नालंदा – थानेदार मुश्ताक ने नहीं दिया मौका , जानें करतूत…
डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों काे पकड़ा गया। जबकि, एक फरार हो गया। पकड़े गए युवकों के पास से हथियार-कारतूस व चोरी में इस्तेमाल होने वाला औजार बरामद हुआ। 12 की रात बदमाश सिलाव स्थित अमेजन के गोदाम में चोरी करने गया था। जहां पुलिस को देख सभी फरार हो गया। फिर से बदमाश घटना को अंजाम देने जा रहा था। सरगना गौतम पर राजगीर में पूर्व से आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। फरार की तलाश में पुलिस जुटी है।