हरनौत प्रखंड स्थित बस्ती गांव में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत नालन्दा द्वारा संचालित कार्यक्रम में शामिल स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गूंज संस्था पटना दिल्ली के निर्देश पर उचित प्रयास किया जा रहा है यह कार्यक्रम बस्ती डिहरी मानीकपुर श्रीचंद पुर बस्ती कालोनी डिहपर गरभुचक में ग्रामीण के सहयोग से ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के सचिव विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर विशेष कार्यक्रम सप्ताहिक करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया है।
यह अनोखा कार्यक्रम में शामिल स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान पगडंडी मरम्मत नाली गाली साफ़ सफाई करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है अगर आप अपने कार्य स्वयं करते हैं तो आप अपने परिवार के साथ दूसरे को भी सुरक्षित रहेगा जिस से गांव प्रखंड जिला राज्य में एक संदेश जाएगा उक्त बातें गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी ने बताया उपस्थित लोगों को जरूरत है वो भी मेरे पास आई है
मानव सेवा ही धर्म है जो कि जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करता है चाहे वो स्वास्थ्य रोजगार और समाज हित शिक्षा योग कार्य हो सभी मानव हित से जुड़े हुए हैं ईस कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोग मौजूद है ग्राम नियोजन केन्द्र के सचिव विनोद कुमार पांडेय शिवम् कुमार लक्ष्मी नारायण पाण्डेय बिक्की कुमार रत्न विंद पिनटु पासवान रामानंदन पासवान निती पासवान रुका देवी रणजीत सिंह देवेंद्र जमादार मंटु भारती के साथ कई गांवों के सहयोगियों साथ थे।