पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
मोहनपुर ओपी और रूपौली थाना के सीमावर्ती क्षेत्र के रूपौली -मोहनपुर मुख्य सड़क पर कारी कोसी नदी पर बने पुल के नीचे पानी मे तैरता एक अज्ञात शव बरामद किया गया है
बताया जाता है कि मछली मारने गए मछुआरों ने शव को देख ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने मोहनपुर पुलिस को घटना की जानकारी दिया। सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। लेकिन थाना विवाद में लगभग तीन घंटे हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। रूपौली पुलिस और मोहनपुर पुलिस दोनों एक दूसरे के थाना क्षेत्र में शव होने की बात करने लगे
स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मोहनपुर पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमेटम के लिए पूर्णिया भेज दिया। मामले के बावत मोहनपुर ओपी अध्यक्ष ने बताया कि फिलवक्त शव का शिनाख्त नही हो सका है। महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष का अनुमान लगाया जा रहा है ।महिला नाइटी पहनी हुई है और बाएं हाथ में मनीष नाम का टैटू बना हुआ है। पुलिस को शक है कि सीमावर्ती जिले से शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से हत्या कर नदी में फेंका गया है।