न्यूज नालंदा – सड़क पर किशोर की लाश रख हंगामा, परिजन की चीत्कार से ग्रामीण गमगीन… –




आशीष – 7903735887 

ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क पर लाश रख हंगामा किया। घटना बिंद थाना क्षेत्र के मसियांडीह गांव के समीप शनिवार को हुई। मृतक गामा पासवान का 15 वर्षीय पुत्र गोविंदा पासवान है। घटना ऑटो के पलटने से एक महिला जख्मी हो गई। जख्मी जगदीश व्यास की विवाहिता पुत्री गुड़िया कुमारी अस्थावां रेफरल अस्पताल में इलाजरत है। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। प्रावधान के तहत मुआवजा का आश्वासन से लोगों को शांत कराया गया। तब करीब घंटे भर बाद मार्ग से जाम हटा।

परिजनों ने बताया कि किशोर बाजार से प्रमाण पत्र की छात्रा प्रति कराकर साइकिल से गांव लौट रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो उसे टक्कर मारते हुए पलट गई। जिससे मौके पर किशोर की मौत हो गई। इसके अलावा एक ऑटो सवार महिला जख्मी हो गईं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।




249

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *