बड़ी खबर , बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अभी अभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए , बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह
बिहार पटना :-बिहार में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
मुख्यमंत्री पिछले तीन चार दिन से बीमार चल रहे थे. चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मुख्यमंत्री पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. सोमवार को उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी होम आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. मुख्यमंत्री ने पिछले दो-तीन दिनों में संपर्क में आए लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है.
उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार के पहले भी बिहार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के बिहार दौरे से पहले उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं जा सके थे.
See also आ गया Jio का बवाल प्लान – महज 75 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा, जानें – सबकुछ..
Translate »
error: Content is protected !!