Vi यूजर्स की आई मौज! फ्री मिलेगा 75GB डेटा- Hotstar भी, जल्दी से उठाएं लाभ..


डेस्क : दिवाली के शुभ अवसर पर टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) अपने यूजर्स के लिए बड़ी गजब की प्लांस लेकर आई है। इन प्लांस के तहत उपभोक्ताओं को 18 से 31 अक्टूबर के बीच मोबाइल रिचार्ज कराने पर 75जीबी तक एक्स्ट्रा डेटा मुफ्त में मिलेगा।

ये खास ऑफर कंपनी 1449 रुपये और 3099 रुपये वाले प्लान के रिचार्ज पर दे रही है। मालूम हो इन प्लान में आपको एक साल तक की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा भी दिया जायेगा। इसके अलावा कंपनी डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देगी।

1449 रुपये वाला प्लान :

1449 रुपये वाला प्लान : 1449 के प्लान में आपको 180 दिनो की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेगा। प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल हर दिन 1.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी दिवाली ऑफर के तहत फ्री में 50जीबी डेटा भी दे रही है।

VI का 3099 रुपये वाला प्लान :

VI का 3099 रुपये वाला प्लान : मालूम हो VI का ये प्लान पूरे एक साल यानी 365 दिनों का है। इस प्लान में आपको रोज का 2जीबी डेटा मिलेगा। चुकीं दिवाली पर खास ऑफर है तो इस प्लान में आपको 75जीबी एक्स्ट्रा डेटा और एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

मिलेंगे और बेनिफिट्स :

मिलेंगे और बेनिफिट्स : इन दोनों प्लांस में आपको अलग और शानदार बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इन प्लान में आपको बिंज ऑल नाइट भी मिलेगा, जिसके जरिए उपभोक्ता रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री में अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। ये प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट के तहत हर महीने 2जीबी तक बैकअप डेटा भी उपलब्ध कराते हैं। इन प्लान के सब्सक्राइबर्स को फ्री में Vi Movies & TV VIP ऐप का भी ऐक्सेस मिलता है।

[rule_21]

Leave a Comment