Vi यूजर की बल्ले बल्ले! महज ₹500 में 180 दिन तक 1.5GB डेटा-कॉलिंग सब कुछ फ्री, Jio- Airtel हुए फेल


डेस्क : देश में रिलायंस-जिओ और एयरटेल के अलावा Vodafone Idea के पास भी कई ऐसे प्रीपेड प्लान है जो ग्राहकों को खूब भा रही है। आपको बता दें कि Vi के पास पूरे 6 महीने वाला एक जबरदस्त प्रीपेड प्लान है, जिसमें ग्राहकों को कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। तो चलिए बिना देरी कि आपको प्रीपेड प्लान के बारे में बताते हैं।

Vi के 1449 रुपये वाला प्लान 180 दिन की अवधि के साथ आता है, जिसमें आपको 1.5 GB हाई स्पीड डाटा डेली यूज़ करने के लिए मिलता है, यानी कुल मिलाकर आपको 270 GB डाटा मिलेगा। इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगा, यही नही आपको डेली से SMS भी मिलेंगे।

अगर Vi के 901 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करू तो इसमें आपको पूरे 70 दिन की अवधि मिलेगी। इसमें डेली 3GB डेटा मिलता है, इसके अलावा खास है कि इसमें कंपनी 48GB एक्स्ट्रा डेटा भी देती है, इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलते हैं, वही यूजर को बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स का लाभ भी उठा सकेंगे सबसे खास है कि प्लान के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *