फलका थाना में मारपीट व 75000 हजार रुपया छिंतई को लेकर 7 लोगों के विरुद्ध पीड़िता ने दर्ज करवाया मामला

सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

फलका थाना क्षेत्र के चकला मदरसा निवासी एक पीड़िता ने लाठी-डंडे से मारपीट करने एवं ₹75000 रुपैया नगद छीन लेने के आरोप लगाते हुए गांव के 7 लोगों के विरुद्ध शिकायत की है। पीड़िता मीना देवी चकला मदरसा टोला निवासी शिकायत किए आवेदन में जिक्र किया है 

1 अगस्त 2022 को आज 6:30 बजे पड़ोसी प्रदीप महलदार से नगद ₹75000 लेकर घर आ रही थी प्रदीप महलदार के घर के सामने आई तो देखें कि सड़क पर कामेश्वर महलदार, अरुण महलदार, सरवन महलदार, प्रदीप महलदार, विमला देवी, रूबी देवी, गुंजा देवी सभी चकला मदरसा टोला निवासी रोड पर खड़े थे।

 मेरे वहां पहुंचते ही कामेश्वर महलदार बिना कुछ बोले मुझे जमीन पर पटक कर बेरहमी से मारने लगे तथा अरुण महलदार ने हाथ में रखे ₹75000 छीन लिया मारपीट के दौरान प्रवीण महलदार ने लाठी-डंडे से भी मारा है। मारपीट के दौरान वे अजीत हो गई तो सभी आरोपी छोड़कर फरार हो गए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *