VIDEO : झपट्टा मारने के चक्कर में ट्रेन की खिड़की में फंस गया चोर..25KM तक लटकाकर ले गए यात्री..


डेस्क : बिहार में आए दिन ट्रेन में चोरी झपट्टा-मार की घटनाएं सुर्खियों में रहती है। खासकर, लोकल ट्रेन में तो आम बात है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

आपने अक्सर यह खबर तो सुना ही होगा कि चलती ट्रेन में झपटमार यात्री के पैसे, मोबाईल या कोई कीमती सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो जाते है। लेकिन आज जो आपको मामला बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे। दरअसल, झपट्टा- मार ठीक उसी प्रकार झपट्टा मारकर ट्रेन से भाग रहा था।

लेकिन ऐन वक्त पर यात्रियों ने उसे पकड़ लिया। और चलती ट्रेन में लगभग 15 किलोमीटर तक खिड़की के सहारे लटकाये रखा..उसी कड़ी में चोर ने उस यात्री से माफ करने की गुहार लगाता रहा..”मर जाएंगे भैया हाथ मत छोड़िएगा..” इसी बीच यह वीडियो किसी पैसेंजर ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल स्टेशन का है। इसमें एक बदमाश चलती ट्रेन में खिड़की के पास बैठी महिला यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था। येन वक्त पर यात्रियों ने उसे चलती ट्रेन में ही खिड़की से धर दबोचा और 15Km दूर खगड़िया स्टेशन तक चलती ट्रेन में खिड़की से लटकाये रखा है। बताया जाता है कि बाद में यात्रियों ने उसे गिरफ्त में लेकर जीआरपी खगड़यिा थाना पुलिस को सौंप दिया।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *