न्यूज नालंदा – रोड़ेबाजी व फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, जानें मामला ….

नालंदा में फिर से गोलीबारी व रोड़ेबाजी का वीडियो वायरल हुआ है। घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर डीह गांव में रविवार को हुई। जहां दो गुटों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने घर पर रोड़ेबाजी और फायरिंग कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद को लेकर मुरारी मांझी और रामबली पासवान में शनिवार को विवाद हुआ था। इस घटना में मुरारी मांझी का सिर फट गया। रविवार की सुबह जब रामबली पासवान के घर के लोग शौच के लिए खेतों की ओर गए तो मुरारी मांझी गुट के लोगो ने पकड़ लिया और मारपीट कर दी। हालांकि, महिला के परिजन छेड़खानी का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद महिला के घर पर चढ़कर बदमाशों रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
थाना अध्यक्ष रमन वशिष्ट ने बताया कि दोनों और से मारपीट हुई है। जिसमें एक एफआईआर परबलपुर थाना तो वहीं दूसरा केस एसीएसटी थाने में किया गया है।

न्यूज नालंदा – रोड़ेबाजी व फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, जानें मामला ….

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *