न्यूज नालंदा – बिजली-पानी के अभाव में फूटा ग्रामीणों का आक्रोश, एनएच जामकर किया हंगामा… –

[


]

रोहित – 7903735887 

पावापुरी ओपी क्षेत्र के बकरा गांव के पास सोमवार को ग्रामीणों ने बिजली पानी की मांग को लेकर निर्माणाधीन बख्तियारपुर रजौली फोरलेन एन एच-20 को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

दरअसल कुछ दिन पूर्व जोरदार बारिश में गांव का ट्रांसफार्मर और बिजली का तार जमीन पर गिर गया था। जिसके कारण गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसके बाद से लगातार लोगों को बिजली सप्लाई नहीं रहने के कारण शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद आज अचानक ग्रामीणों में गुस्सा पनपा और वे सड़क पर प्रशासन और बिजली विभाग के विरुद्ध उतर आए और जाम लगा दिया।

सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पावापुरी ओपी प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों को बिजली मरम्मत्ति सम्बन्धित आश्वासन देकर जाम को हटाया गया है।




3

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *