ग्रामीणों ने बच्चों को आँगनबाड़ी भेजना किया बंद सेविका बदलने की माँग

 

पूर्णिया/मनोज कुमार

बायसी थाना क्षेत्र के हरिणतोड़ पंचायत गांव हरीरामपुर के वार्ड संख्या 9 का आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 109 में सेविका शोभा कुमारी द्वारा मनमानी और उनके पति के द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली गलौज को लेकर स्थानीय ग्रामीण एवं महिलाओं ने अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को उनके खिलाफ कार्यवाई की माँग को लेकर शिकायत की थी। जिस पर बायसी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा किरण ने ग्रामीणों की शिकायत पर हरीरामपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 109 का निरीक्षण किया

और आंगनवाड़ी सेविका शोभा कुमारी को पटकार लगाते हुए आगे से ऐसी गलती न करने की हिदायत दी। वही स्थानीय महिलाओं एवं ग्रामीण को आश्वासन दिया कि आगे से सेविका के या उनके पति द्वारा ऐसी गलती नही की जाएगी, उन्हे सभी गलतियों को सुधारने का एक मौका दिया जाय। अगर दुबारा गलती हुई तो फिर उन्हें बदलने के लिए अनुशंसा करेगी।वहीं बाल विकास पदाधिकारी का अनुरोध ग्रामीणों ने खारिज कर दिया। महिलाओं और स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हमें ऐसी आंगनबाड़ी सेविका नहीं चाहिए जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हो। सुबह में नाश्ते के स्थान पर आटा का मिठाई बनाकर बच्चो को खिलाया जाता है जो की बच्चो के सेहत पर बुरा असर परता है

और आए दिन बच्चो का पेट खराब रहता है। अब हम अपने बच्चे को तभी आंगनवाड़ी केंद्र भेजेंगे जब तक सेविका शोभा कुमारी का बदलाव होगा नही हो जाता। अब सवाल का विषय यह बना हुआ है कि क्या ग्रामीण अपनी जिद पर अरे रह कर अपने मासूमों को आंगनवाड़ी केंद्र आने से रोकेंगे या फिर अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजेंगे। इन सभी मामलों में एक बड़ा सवाल यह भी उभर  कर सामने आता है कि आखिर अधिकारी के स्थल निरीक्षण के बावजूद भी ग्रामीण संतुष्ट क्यों नहीं हो सके है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *