Virat Kohli : अनुष्का नहीं बल्कि इस अभिनेत्री पर फिदा थे विराट, इंटरव्यू में किया खुलासा…


Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का आज जन्मदिन है. विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए हैं. इस समय वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है, जहां टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर चलिए आपको बताते हैं कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन थी. विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी भी की है.

कोहली का आज है जन्मदिन-

कोहली का आज है जन्मदिन- दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट से शुरुआत करने वाले और इस खेल में अपना करियर बनाने वाले विराट कोहली आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. विराट की गिनती आज के दौर में दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है. जब वह मैदान पर होते हैं तो करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें बंधी रहती हैं. कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में उन्होंने अकेले दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है. फिलहाल वह टी20 क्रिकेट विश्वकप में जमकर रन बना रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कोहली ने शानदार अंदाज से बल्लेबाजी की है और अब तक चार में से तीन मुकाबलों में 3 अर्धशतक लगाए हैं.

इस अभिनेत्री को पसंद करते थे विराट-

इस अभिनेत्री को पसंद करते थे विराट- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन में कौन सी अभिनेत्री पसंद थी. कोहली ने इस बात का खुलासा किया था कि वह कम उम्र में करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) को बेहद पसंद करते थे. कोहली ने साल 2017 में अनुष्का शर्मा के साथ शादी रचाई. इन दोनों पावर कपल की एक बेटी है जिसका नाम वामीका है. उनकी बेटी का जन्म पिछले साल 11 जनवरी को हुआ था.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *