Virat Kohli : विराट कोहली- हार्दिक पांड्या ने किया कमरतोड़ डांस, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान


टी20 क्रिकेट विश्व कप से पहले ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली Virat Kohli और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हार्दिक पांड्या डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने चश्मा लगाया हुआ है. दोनों खिलाड़ियों अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया. इन दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में लिखा आपको पता है कि हम कैसे करते हैं.

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बहुत अहम मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन बनाने में मदद मिलेगी. बता दें भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. तब से भारतीय टीम इस ट्रॉफी से महरूम है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी –

स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी श्रेयस अय्यर रवि बिश्नोई दीपक चाहर

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *