मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर वोटरों को किया जा रहा जागरुक

हिलसा ( नालंदा ) वोटर अगर अपनी ताक़त पहचान ले तो क्षेत्र को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता है . एक – एक वोट का महत्व होता है इसलिए सबलोग मतदान करें , सच्चे और अच्छे को जिताकर अपना प्रतिनिधि चुने ! ये बातें शहर के पटेल नगर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ज़िला ब्रांड ऐंबेसडर डा.

आशुतोष कुमार मानव ने मतदाताओं से कही . उन्होंने नुक्कड़ चुनावी परिचर्चा के दौरान वोटरों से कहा कि अपना वोट काम करने वाले उम्मीदवार को दें जिसमें नगर की सूरत बदलने की योग्यता हो . जो चुनाव में धन – बल, प्रपंच, लोभ लालच से परे होकर आपके बीच आया हो . डा. मानव ने कहा कि आगामी दस अक्टूबर को हिलसा में चुनाव होना है

जिसमें कोई मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने से छूटने न पाए , इस बात का ध्यान सभी नगरवासियों को रखना होगा . ईमानदार, कर्मठ, शिक्षित इंसान को विजयी दिलाकर ही नगर का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है . इस चुनावी परिचर्चा कार्यक्रम में राज किशोर प्रसाद,मुकेंद्र कुमार, रवि कुमार, रंज़ीत कुमार, कुंदन कुमार, कुंती देवी, धर्मवीर यादव, भोला कुमार, तरुण कुमार, सन्तोष कुमार, रंजु देवी समेत दर्जनों मतदाता एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे .

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *