गंदगी का हुआ भरमार, जीना हुआ बेकार। मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के पहल पर श्रमदान।। नूरसराय प्रखंड स्थित लोहड़ी गांव में श्रमदान कर बरसों से जमा गन्दगी गली नाली रास्ता साफ करने के लिए उत्साहित मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने लोगों को किया। स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय संस्था सचिव पुरुषोत्तम कुमार और वार्ड सचिव दिनेश सिंह वार्ड सदस्य धनंजय सिंह मनीष कुमार ने बैठक कर जनहित में श्रमदान करने का निर्णय लिया और लोगों को जागरूक कर स्वच्छता अभियान में साफ़ सफाई में सहयोग करने का आवाहन किया जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों ने साथ दिया।
पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि श्रमदान समाज हित के लिए रोजाना एक घंटा करें तो कसरत के साथ व्यायाम और योग कार्य हो सकता है साथ में अपने परिवार के साथ दूसरे को भी शुद्ध वायु स्वच्छ रास्ता पर चल सकते हैं। समाज को स्वच्छ शिक्षित व स्वस्थ्य बनाना है तो हम सब मिलकर इस काम को करे बहुत देर हो चुकी है।
अब संभलने का नहीं कुछ करने का वक्त आ गया है सरकार और समाज पर अपने कार्य मत छेड़िए। अपने पुर्वजों को बताया गया रास्ते पर चलने का प्रयास करें और अपने गांव को सुन्दर परिवेश देकर गांव पंचायत प्रखंड राज्य में स्वच्छता अभियान में आगे बढ़ कर कार्य करें। ईस कार्यक्रम में शामिल विक्की कुमार गौतम कुमार शत्रुध्न कुमार नरसिंह साव विरू शालिक विरेशी रामा शम्भु के साथ कई लोग शामिल हुए।