व्हाट्सएप समय समय पर यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लाते रहता है। ऐसे में कंपनी द्वारा पैसों के लेन देन को लेकर भी सुविधा जारी की गई। जिसके बाद अब नए पेमेंट फीचर से आप हर ट्रांजैक्शन के बाद अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पायेंगे। तो यानी आप पैसों से जुड़ा कोई भी ट्रांजेक्शन के लिए WhatsApp पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए अपडेट लाई है। इस नए फीचर को आजमाने के लिए आपको नए व्हाट्सएप फीचर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल करना होगा और व्हाट्सएप पेमेंट्स करते समय बैंक-टू-बैंक मनी ट्रांसफर को भी शुरू करना होगा।
पेमेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
पेमेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें WhatsApp आपके बैंक खाते की जानकारी की पहचान करने के लिए आपके खाते से जुड़े फोन नंबर का इस्तेमाल करता है, ताकि लेनदेन में कोई दिक्कत न आए। हालांकि ये आपको भी जानना चाहिए कि आपका UPI पिन 4 या 6 अंकों की संख्या है जिसे लेनदेन करने से पहले आपको दर्ज करना ज़रूरी है।
यूपीआई पिन से सिक्योर पेमेंट
यूपीआई पिन से सिक्योर पेमेंट व्यक्तिगत यूपीआई पिन द्वारा सभी तरह के लेन देन सुरक्षित रहते हैंऔर इसे किसी और के साथ शेयर भूल कर भी न करें। पर यदि आपको पास अपने बैंक खाते के लिए पहले से ही एक यूपीआई पिन है, तो आपको व्हाट्सएप में एक नया यूपीआई पिन बनाने की कोई आवश्कता नहीं है।
WhatsApp Payment:
ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस
-व्हाट्सएप ओपेन करें
-पेमेंट्स पर क्लिक करें
-इसके बाद आपको व्यू अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करना होगा
-अपना यूपीआई पिन दर्ज करें. आप अपना अकाउंट बैलेंस अब चेक कर पाएंगे
-पेमेंट मैसेज स्क्रीन से, आपको पेमेंट मेथड पर टैप करना होगा