मोरबी में 180 जिंदगी के मौत का सौदागर कौन ?- मोदी का गुजरात मॉडल

गुजरात के सिरामिक दुनिया कहे जाने वाले मोरबी जिला के मच्छु नदी में पुल के गिर जाने से लगभग 180 जीवन की मृत्यु मृत्यु हो गई।
राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने उपरोक्त घटना को बेहद ही दर्दनाक घटना बताया है मृतक के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए छठ पर्व के अवसर पर छठी मैया से प्रार्थना की है कि मृतक के परिजनों को धैर्य की असीम शक्ति दे।
राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने भाजपा की सरकार पर सवाल उठाते हुए का अंग्रेजों के टाइम के पुल जो बंद थे भाजपा की सरकार ने 2 करोड़ रुपए खर्च करके मरम्मत कर 5 दिन पहले ही उसको चालू करवाया पुल फिर टूटा कैसे?
गुजरात की जनता चीख-चीख कर मोदी सरकार से पूछ रही है क्या यही है गुजरात का मॉडल?
मोरबी में एक 180 जिंदगी के मौत का सौदागर कौन है
श्री अकेला ने कहा कि कहा कि सरदार भाई वल्लभ पटेल के सपनों को भाजपा की सरकार ने कुचल कुचल कर चकनाचूर कर दिया।
श्री अकेला ने सिरामिक फैक्ट्रियों के प्रोपराइटर से अपील की है कि उक्त घटना में घायलों के लिए राहत कार्य तेजी से चलाने की हाथ जोड़कर अपील की है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *