न्यूज नालंदा – विधवा बहू की हत्या, जानें वारदात…

[


]

सूरज – 7903735887

दो बच्चों की मां विधवा बहू की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में शनिवार को हुई। मृतक स्व. धीरू सिंह की 28 वर्षीया पत्नी पंचम देवी उर्फ वंदना है। ससुराली परिवार घटना को फांसी लगाकर खुदकुशी व मायके के परिजन गला दबाकर हत्या बता रहे हैं। खबर पाकर गांव पहुंची पुलिस शव काे कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। मृतका को दो पुत्र है।
बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद निवासी मृतका के भाई भरत कुमार ने बताया कि 2016 में बहन की शादी हुई थी। चार साल बाद कैंसर से पति की मौत हो गई। पति की मौत के बाद ससुराली परिवार रुपए के लिए बहन को प्रताड़ित कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर बहन की गला दबाकर हत्या कर दी गई। थानाध्यक्ष रमन कुमार वशिष्ट ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

The post न्यूज नालंदा – विधवा बहू की हत्या, जानें वारदात… appeared first on .

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *