गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में 5 सितंबर को आयोजित होगा

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में सोमवार को “शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभयानंद सिन्हा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि हर वर्ष 5 सितंबर को पूरे देश भर में पूर्व राष्ट्रपति सह शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मतिथि के मौके पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है |

इसी क्रम में महाविद्यालय परिवार ने शिक्षक दिवस समारोह मनाने का निर्णय लिया है, खासकर के बच्चे इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साहित हैं । साथ ही प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर का पहला सत्र 2019- 22 बैच के छात्र – छात्रा इस बार पास आउट हो रहे हैं, तो उनके सम्मान में महाविद्यालय के जूनियर छात्र – छात्राओं ने उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया है ।

प्राचार्य अभयानंद सिन्हा ने बताया कि यह फेयरवेल इस महाविद्यालय के लिए ऐतिहासिक है चुकी यहां से प्रथम बैच के छात्र -छात्रा पास आउट हो रहे हैं । उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यक्रम में भाषण, रंगोली, हास्य – व्यंग कविता पाठ, चुटकुले ,संगीत ,डांस आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है ।

इस कार्यक्रम में सत्र 2020- 23 एवं सत्र 2021- 24 के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार डॉ कामना ,डॉ राहुल प्रसाद ,डॉ शशि भूषण पांडे, डॉ धीरेंद्र उपाध्याय, जीवेश कुमार, अनुपम कुमार, अभिषेक कुमार, गोलू कुमार, शशि शेखर सुमन, सूरज कुमार, प्रमिला देवी, नेवरी देवी ,राजीव कुमार व अन्य लोग पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *