न्यूज नालंदा –  बलभद्रसराय में जिंदा जल गयी महिला, जानें कारण…..

[


]

सूरज – 7903735887 

हिलसा थाना क्षेत्र के बलभद्रसराय गांव में गुरुवार की रात हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। रात को अचानक घर में आग लग गयी। जबतक आग पर काबू पाया जाता, उनकी मौत हो चुकी थी। मृतका रामाधार शर्मा की 50 वर्षीया पत्नी मालती देवी है। पति व पुत्र दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करते हैं। वह घर में अकेली रहती थी। आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है।

ग्रामीण मनोज सिंह, विपिन सिंह, रामजन्म सिंह, भरत शर्मा आदि ने बताया कि रात को तीन बजे घर से धुआं निकलते देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। गांव के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। अग्निशमन दस्ते को सूचना दी गयी। जबतक दमकल वाहन पहुंचता, घर का सारा सामान जल चुका था। आग बुझने पर लोग घर के अंदर गये तो उनकी नजर महिला की अधजली लाश पर पड़ी

ग्रामीण बिजली के शार्ट सर्किट या मोमबत्ती से आग लगने का अंदेशा जता रहे हैं। झोपड़ीनुमा मकान में महिला जहां सो रही थी, उसके उपर मचान बनाकर गोयठा रखा था। ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं कि आग लगने के बाद मचान महिला के उपर गिर गया होगा। इससे उन्हें भागने का मौका नहीं मिला और मौत हो गयी। सूचना पाकर सीओ सोनू कुमार सिंह व थाने की एसआई शकुंतला कुमारी घटनास्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।




321

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *