कसबा में अब बच्चें के बाद मिला महिला का शव

रिंकू मिर्धा/कसबा

बिहार के पूर्णिया जिले में आए दिन हो रही हत्याएं की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। वही जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के गढ़बनेली से बथनाहा जाने वाली सड़क मार्ग में कलभट्ट के समीप सड़क किनारे गड्ढे से एक अज्ञात महिला का मिला है। इससे पूर्व शरदा गांव के इसी सड़क मार्ग पर एक बच्ची का शव भी 4 दिन पूर्व बरामद हुआ था। जिसकी पहँचान अभी तक नहीं हो पाई है

वही 4 दिन बाद पुनः एक अज्ञात महिला की शव बच्चे के शव मिलने की स्थान से महज 500 गज की दूरी पर सड़ी गली अवस्था मे मिली है। अंदेशा जताया जा रहा है कि बरामद शव बच्चें की माँ की हो सकती है

वही उक्त मामले में कसबा थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आसपास के इलाके के थाने में पहचान के लिए सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला और बच्ची का डीएनए जांच के बाद ही दोनों से संबंध का पता चल पाएगा कस्बा पुलिस हत्या के पीछे कारण का पता लगाने में जुट गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *