बिहार शरीफ के बड़ी पहाड़ी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने काटा केक

बिहार के लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर सुबह से ही बिहार शरीफ स्थित बड़ी पहाड़ी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गई। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यालय में केक काटकर मनाया गया। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपने नेता तेजस्वी यादव के लंबी आयु की कामना की। डिप्टी सीएम के जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के वक्ताओं ने कहा सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की अगुवाई में लगातार बिहार आगे बढ़ रहा है। सबका साथ सबका विकास की राह पर महागठबंधन की सरकार लगातार काम कर रही है। तेजस्वी यादव ने जो गांधी मैदान जो घोषणा की थी उसे पूरा करने के लिए सरकार लगातार गंभीर है।

तेजश्वी यादव ने सिंचाई, कमाई,दवाई,पढ़ाई और युवाओं के रोजगार के लिए जो वादा किया था उन वादों पर खरा उतरने के लिए लगातार सरकार काम कर रही है। महागठबंधन की सरकार बनते ही तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया था बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेतृत्व में युवाओं को रोजगार देने के काम पर लगातार काम किया जा रहा है। इसका फलाफ़ल भी बहुत जल्द बिहार में देखने को मिलेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु के अलावे राजद नेता मनोज मुखिया, अरुणेश यादव ,जितेंद्र यादव, वीरमणि यादव उर्फ वीरेन गोप,अजित गोप, शेखर यादव, पवन यादव, श्रवण यादव, अमरजीत उर्फ गुड्डू यादव, ललित यादव, अरविंद यादव, रमेश राम ,अजय ठाकुर, विनय चौहान, राम कुमार यादव ,छोटेलाल यादव ,सोनू यादव के अलावे कई गण्यमान लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *