प्रयोग करने में माहिर यश अब बने अघोरी

भोजपुरी सिनेमा के वर्सटाइल एक्टर यश कुमार की अघोरी वाली तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर लखनऊ में फ़िल्म अघोरी के सेट से जारी की गई है। फिल्म के मुख्य अभिनेता भोजपुरी फ़िल्म के सुपरस्टार यश कुमार हैं जो अघोरी के किरदार में नजर आने वाले हैं। नए नए प्रयोग करने में माहिर यश इस फ़िल्म को पहले के तमाम फिल्मो से कहीं ज्यादा रोचक और रोमांचक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। इस बार फ़िल्म में यश का रूप बेहद बदला हुआ नजर आ रहा है। जिससे यश के फैन्स काफी आश्चर्यचकित हैं।

यश इस फ़िल्म में अघोरी का किरदार निभाते दिखेंगे और इस किरदार को पर्दे पर और भी दिलचस्प बनाने के लिए वह कई दिनों तक अघोरी साधुओं के संपर्क में रहे हैं और उनकी जीवन शैली को करीब से देखा और समझा है। यश ने इसके लिए खास ट्रेनिंग ली।

प्रयोग करने में माहिर यश अब बने अघोरी

सिनेमा में पहली बार अघोरी को केंद्रीय भूमिका में रख कर फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। अघोरी के रूप में खुद को बड़े पर्दे पर देखने को लेकर उत्साहित यश ने कहा, “मैं हमेशा नई चीजें सीखना और अपना हुनर संवारना चाहता हूं। भारतीय फ़िल्म में पहली बार केंद्रीय भूमिका में अघोरी की भूमिका दिखाई जाएगी और इसमें ऐसे बहुत-से ऐसे सीक्वेंस हैं, जिन्हें मैंने पहली बार परफॉर्म किया है। जब मुझे बताया गया कि अपने इस रोल के लिए मुझे ये सब सीखनी होगी तो मैं काफी उत्साहित था। अघोरियों की कला आम गतिविधियों से बिल्कुल अलग है और इसमें आपको विशेष तरह की कुशलता की जरूरत होती है।”

फ़िल्म अघोरी का निर्माण चन्द्रवर्षा इंटरटेनमेंट प्रा.लि. व रामा प्रसाद प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है। फ़िल्म के मुख्य भूमिका में यश कुमार व यामिनी सिंह हैं। निर्माता रामा प्रसाद हैं। निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) हैं। फ़िल्म के लेखक एस.के. चौहान हैं। संगीतकार मुन्ना दुबे, डीओपी जहाँगीर हैं। फ़िल्म में अवधेश मिश्रा, मनोज टाईगर, अमित शुक्ला, महेश आचार्य, विष्णु शंकर बेलू, सुबोध सेठ, रोहित सिंह मटरू, सोनिया मिश्रा भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *