नशे की लत से बर्बाद हो रहा युवा वर्ग : डा. आशुतोष मानव

हिलसा में किशोर- किशोरियों को दिया गया जागरुकता का संदेश !

हिलसा ( नालंदा ) नशे की लत का शिकार होकर आज का युवा वर्ग तबाही के कगार पर है . समय रहते अगर किशोर एवं युवाओं को नशीले पदार्थों के चंगुल से नहीं छुड़ाया गया तो आने वाले समय में देश को काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ेगा . उक्त बातें समाजसेवी सह गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आशुतोष कुमार मानव ने लालसे विगहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित नशामुक्ति कार्यक्रम के दौरान कही . उन्होंने कहा कि ख़ासकर अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों पर नज़र रखें . अधिकांश किशोर किशोरियाँ ग़लत संगत के कारण पहले तो फ़ैशन के तौर पर नशा का सेवन शुरू करते हैं लेकिन धीरे धीरे यह उनकी बुरी आदत बन जाती है . शराब , खैनी, गुटखा, तम्बाकू जैसे ज़हरीले पदार्थ हमारे शरीर के सबसे बड़े दुश्मन हैं . इनका सफ़ाया जरुरी है . कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किशोर एवं किशोरियों ने जीवन में कभी भी नशा नहीं करने तथा अपने परिवार को प्रेरित करने का संकल्प लिया . इस अवसर पर एचएम कमलेश कुमार , कामिनी कला, रविरंजन कुमार, मधुसूदन कुमार, ज्योति कुमारी, आरती कुमारी, अलका रानी, रेखा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे .

See also  नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो चुका है

Leave a Comment