सोसंदी में 440 वोल्ट की करंट की चपेट में आने युवक की हुई मौत

रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में गुरूवार को सुबह 9 बजे 440 वोल्ट की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक 42 वर्षीय रंजीत पासवान है। रंजीत दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था जैसे हीं वह सम्भु पासवान के दालान के पास पहुंचे वैसे हीं बिजली के खंभा पर 440 वोल्ट का करंट प्रवाहित मोटा तार रंजीत के उपर गिर गया, तार गिरने से रंजीत 440 वोल्ट की करंट की चपेट में आ गया

बारिस होने के कारण सभी ग्रामीण अपने – अपने घर में थे जिस वजह से रंजीत को कोई देख नहीं पाया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का दो पुत्र 12 वर्षीय रजनीश और 10 वर्षीय रितीक है वहीं दो पुत्री 18 वर्षीय प्रीती और 16 वर्षीय मुस्कान हैं पिता की मृत्यु हो जाने से दोनो पुत्री को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए कहा कि एक महीना पहले तार की समस्या को लेकर शिकायत किया था लेकिन बनाने के लिए कोई नहीं आया किसी तरह ग्रामीण बांस के खंभे में बांधकर तार को एक दूसरे खंभे से जोड़ा है ग्रामीणों ने ये भी कहा कि बीते कुछ दिन पहले सोसंदी गांव से दक्षिण ट्रांसफार्मा पर 440 वोल्ट का तार ढ़ीला होकर नीचे गिरने वाला था तभी ग्रामीणों ने मिलकर तार को किसी तरह खंभे में रस्सी से बांधा।

मृतक एक छोटा सा परिवार है और गरीब घर से हैं वहीं ग्रामींणों ने कहा कि रंजीत की मृत्यु होने से दोनों पुत्री सदमें में हैं वहीं पुत्री विवाह योग्य हो गई है अब उनके परिवार की जिम्मेवारी कौन लेगा। सोसंदी मुखिया आर्यन राज उर्फ सिंकु मुखिया ने फिलहाल मृतक के परिजनों को कुछ पैसे देकर मदद किया है हालांकि मुखिया ने कहा कि सरकार की तरफ से परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। वहीं रहुई थाना में पदस्थापित एसआई दीपक कुमार शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है।
बाईट : आर्यन राज उर्फ सिंकु मुखिया

See also  लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 147 वी जयंती मनाई गई।

Leave a Comment